विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- कांकेर / बीएसएफ178वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, दुर्गकोण्डल के कमांडेंट हरेंद्र सिंह रौतेला के निर्देशन में सामुदायिक भवन बांगाचार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। मौके पर उप कमांडेंट आनन्द सिंह चौहान ने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के तहत क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपराधिक व देश-विरोधी गतिविधियों की सूचना नजदीक कैम्प को दें तथा क्षेत्र को निर्भय व अपराध मुक्त बनाये रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। उप कमांडेंट ने भारत सरकार द्वारा पूर्व से चलाए रहे आयुष्मान भारत सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया ।
Tags
स्वास्थ