विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर- कांकेर/ श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर के निज सहायक श्री बिहारी लाल कोर्राम के सुपुत्र मयंक कोर्राम जिन्होंने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 600 में से 586 अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय प्राविण्य सूची में 7 वां स्थान में जगह बनाया है। मयंक कोर्राम वर्तमान में प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर में अध्यनरत है। व ग्राम - कोटेला चारामा का निवासी है।मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाला होनहार मयंक की माता श्रीमती ललिता कोर्राम गृहणी है। मयंक कोर्राम ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी,माता- पिता व गुरुजनों को दिया है। उनके इस सफलता पर श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर, श्री नरेन्द्र यादव पूर्व सदस्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़, श्री अमन मंडावी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस,श्री हिरवेन्द्र साहू, श्री महेन्द्र नायक, श्री लच्छू राम जैन, श्री अशोक गोटे, श्यामसुंदर जुर्री, योमन जैन, रिखी राम ध्रुव, महात्म जुर्री, हरिश्चंद्र कांगे, चंचल कोर्राम आदि ने बधाई दी है।
Tags
शिक्षा