दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- बिजली के खुले पड़े तार के संपर्क में आने से एक 18 वर्षीय लड़की की दर्दनाक मौत हो गई है । घटना चारामा ब्लॉक के ग्राम भोथा की बताई जा रही है । जहां पर खेत में सब्जी भाजी तोड़ने गई लड़की खेत पर बेतरतीब पड़े बिजली के तार को नही देख पाई और करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलसकर उसकी मौत हो गई है । बताया जा रहा है की शासन के द्वारा प्रतिबंधित किये जाने के बावजूद खनिज नियमों का उल्लंघन करते हुए गांव में किसी व्यक्ति के द्वारा लाल ईंटों का अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है । जिसके लिये आवश्कता पड़ने पर खेतों के बीच से बिजली के अवैध कनेक्शन दौड़ाए गए थे । खुले बिजली के तार तेज हवा के कारण खेत पर गिरे हुए थे जिसे सब्जी तोड़ने के लिये जा रही लड़की जागेश्वरी साहू नही देख पाई जिसके चलते उसे अपनी जान गंवानी पड़ी । खबरें मिल रही है कि इस जानलेवा घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खनिज व बिजली विभाग के उपर गंभीर आरोप भी लगाए है । उनका कहना है कि जब लाल ईंटों के निर्माण मे प्रतिबंध है तो फिर क्यों अवैध बिजली के तार फैलाकर धड़ल्ले से निर्माण कराए जा रहे हैं । ग्रामीणों ने कहा है कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए संबंधित विभाग को इन अवैध गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए । फिलहाल चारामा पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले में जांच की जा रही है ।
Tags
लापरवाही