राजपूत क्षत्रिय समाज की बैठक, 9 जून को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जी की जयंती........ छत्तीसगढ़ समाचार TV

 विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- कांकेर / होटल सुंदरम कांकेर में राजपूत क्षत्रिय समाज की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई।आगामी 9 जून "ज्येष्ठ शुक्लपक्ष तृतीया" को क्षत्रिय कुल सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी जन्मोत्सव (जयंती) को मनाया जाना है।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजपूत क्षत्रिय समाज इस कार्यक्रम को जिला मुख्यालय कांकेर पर पूरी भव्यता के साथ विशाल शोभायात्रा एवं अन्य कार्यक्रम किए जाने की योजना है जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ प्रबुद्धजनों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिले भर के प्रत्येक राजपूत परिवार तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है।हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति को समाज की मख्य धारा से जोड़कर समाज को संगठित और शक्तिशाली बनाना है l इस मुख्य बैठक में अध्यक्षता जितेन्द्र सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, रूपेश्वर सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष रहटादाह,राजीवलोचन सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष,भारत सिंह अत्री,ज्ञानेश सिंह चौहान ,नरेंद्र सिंह ठाकुर ,प्रहलाद सिंह,विक्रम पवार,चन्द्रशेखर सिंह ठाकुर,रजनी राजपूत, शिव सिंह भदौरिया,देवेंद्र कछवाहा ,मान सिंह, निपेन्द्र सिंह ठाकुर ,राजकुमार राठौड़,अमित राठौड़,बिज्जी चौहान ,महेंद्र अत्री,अनिमेश सिंह,आदित्य सिंह आदि बड़ी सख्या में समाज के प्रबुद्धजन एकत्र हुए होने वाले भव्य कार्यक्रम की योजना रचना कर कार्य आंबटन किया गया। जिसमे दिनांक 9जून 2024 को सायं 4: 30 बजे एकत्रीकरण महाराणा प्रताप जी के समीप बड़े शीतला मंदिर के पास,शोभायात्रा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा में माल्यापर्ण एवं पूजा अर्चना के उपरांत मुख्य मार्ग होते पुराना कम्युनिटी हॉल में रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post