RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल :- 6 मई 2024 वन परिक्षेत्र दुर्गूकोन्दल में तेंदूपत्ता खरीदी आज से प्रारंभ हो गई है वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश नेताम ने बताया है कि वन परिक्षेत्र के अंतर्गत 18 समिति के अंतर्गत 182 फडो में तेंदूपत्ता खरीदी प्रारंभ होगी जिसकी तैयारी वन विभाग के द्वारा पूरी कर ली गई है वन परिक्षेत्र अंतर्गत खरीदी वर्ष 2024 में 38700 मानक बोरा का लक्ष्य निर्धारित की गई है। वही वन परिक्षेत्रअधिकारी ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को अच्छे गुणवत्ता युक्त तेंदूपत्ता लाने की बात कही गई है। साथ ही इस वर्ष तेंदूपत्तापत्ता खरीदी 5500 मानक बोरा से की जाएगी। और पूरे क्षेत्र में आज तेदूपत्ता खरीदी प्रारंभ हो गई है । तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए शासन के द्वारा निर्धारित छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति बीमा एवं अन्य योजनाओं का शासन के द्वारा प्रदान की जाती है वहीं प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित दुर्गूकोदल सचालक मंडल प्रतिनिधि बूजलाल मरकाम एवं जिला यूनियन प्रतिनिधि भानुप्रतापपुर के जोहन गावडे ने तेंदूपत्ता तोड़ने अपना सह परिवार जीवन यापन बच्चों के लिए छात्रवृत्ति तेंदूपत्ता तोड़ने वाले संग्रहक के छात्र-छात्राओं को कक्षा 12वीं में 75 अंक से अधिक पानी वाले छात्र-छात्राओं को ₹25000 कक्षा दसवीं में ₹15000 हजार रूपए प्रावधान है इसी तरह गैर व्यवसाय कोर्स में छात्र-छात्राओं को स्नातक कोर्स में प्रवेश लिए हो प्रथम वर्ष ₹5000 द्वितीय वर्ष ₹4000 तृतीय वर्ष ₹3000 इसी तरह व्यवसाय कोर्स प्रथम वर्ष ₹10000 द्वितीय वर्ष ₹5000 तृतीय वर्ष ₹2500 जैसे ही कक्षा दसवीं कक्षा 12वीं का रिजल्ट आते ही अपने समिति प्रबंधक से सम्पर्क करें।
Tags
कृषि