विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) द्वितीय सत्र में जिले के 31 छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस परीक्षा हेतु क्वालीफाई किया है। गत सत्र में जेईई के पर्सेंटाईल कम होने पर इन छात्रों की संख्या 75 के करीब थी, किन्तु इस सत्र में जनरल 93.23 पर्सेंटाईल, ओबीसी 79.676 पर्सेंटाईल, एससी 60.092 एवं एसटी हेतु 46.698 पर्सेंटाईल रहा है। इन 31 विद्यार्थी में से एक ओबीसी तथा 30 एसटी संवर्ग से हैं, जिनमें से 14 बालिका एवं 17 बालक हैं।
इनमें 03 प्रयास से, 03 एकलव्य से और शेष 25 विद्यार्थी शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। जिले के विद्यार्थियों द्वारा जेईई द्वितीय सेशन में शानदार प्रदर्शन पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने इन बच्चों एवं उनके शिक्षकों व पालकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिला षिक्षा अधिकारी श्री अषोक पटेल ने बताया कि इसमें से अधिकतर छात्र गरीब, मजदूर एवं किसान परिवार से हैं। इनमें कोडे़कुर्से की आदिवासी छात्रा कंचन दुग्गा 80.550 अंक, अमित कुमार ने 70.41 एवं कु. रिया ने 61.25 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। इसी तरह शा उमावि देवगांव से परमेष्वर मरकाम 67.315 अंक, शास उमावि पुरी से कु. लिलेष्वरी मंडावी 66.30 पर्सेंटाईल, कुरालठेमली से युगल किषोर 64.247, बागोडार से कु. विधि कुमेटी 62.80, भानुप्रतापपुर से कु. मुस्कान बघेल को 62.58 पर्सेंटाईल प्राप्त हुआ है। दुर्गूकोंदल विकासखंड के कोण्डे से दो छात्रों क्रमशः कु. यमुना कुमेटी और कु. पुष्पांजली कांगे तथा आमाकड़ा से रोहितकुमार और पुष्पिता ने भी क्वालीफाई किया है। चयनित विद्यार्थियों को सीईओ जिला पंचायत श्री सुमीत अग्रवाल और जिला षिक्षा अधिकारी ने भी उक्त परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं तथा अभी से जेईई एडवांस की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया है।
Tags
सफलता