विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- दुर्गूकोंदल में मिशन लखपति 2025 के अंतर्गत सभी विभागों के भागीदारी से बीएलसीसी मीटिंग संपन्न हुई। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य था कि सभी विभागों के माध्यम से चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं से सालाना एक लाख से कम आय वाली समूह की दीदियों को जोड़ा जाए। इसमें शिक्षा, मनरेगा, हॉटिकल्चर, कृषि, वेटनेरी, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य इत्यादि विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल थे।
सभी विभागों ने कन्वर्जेंस के माध्यम से ग़रीब महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने पर बल दिया। मनरेगा से 150दिन का रोज़गार, डबरी निर्माण, खेत समतलीकरण एवं INRM के कार्य की चर्चा हुई। शिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित आवासीय विद्यालयों में खाद्य सामग्री जैसे अचार पापड़ बड़ी इत्यादि की पूर्ति ग्रामीण बहनों के माध्यम से बनने वाले सामग्री से पूर्ति होगी। महिला बाल विकास विभाग से विधवा महिला के रोज़गार एवं वित्त की जुड़ी योजना सक्षम महिला के संबंध में चर्चा हुई।
कृषि विभाग से अच्छे दर पर उपज देने वाले एवं लाभ वाली खेती से जुड़ी चर्चा हुई। इस प्रकार, अन्य विभागों से भी चर्चा हुई। मीटिंग की अध्यक्षता सीईओ जनपद एस के बंजारेजी ने की एवं संचालन एनआरएलएम ब्लॉक प्रबंधक नंदिनी दीवान एवं ट्रिफ़ से सुधीर कुमार यादव, ब्लॉक प्रबंधक , प्रीति गंजीर ABF ने की।
Tags
आयोजन