दिनेश साहू चारामा :- चारामा क्षेत्र के कुछ जमीन दलाल अपने ही भोले-भाले ग्राहकों को चूना लगाने में भींड़े हुए हैं । ऐसा ही एक नया मामला चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम जैसाकर्रा का सामने आया है । जिसमे जमीन खरीदी-बिक्री का इकरारनामा तैयार कर गांव की ही एक महिला से इकरारकर्ता यशवंत नरेटी पिता मंगल राम नरेटी निवासी ग्राम जैसाकर्रा ने 12 लाख रुपये की ठगी कर ली है ।
पुलिस थाने में दर्ज मामले के अनुसार ग्रामीण से 3 लाख बीस हजार रुपये प्रति डिसमिल की दर से 6 डिसमिल जमीन बिक्री करने इकरारनामा तैयार कर 1 लाख रुपये एडवांश सहित अनुबंध के अनुसार रकम वसुलते हुए कुल 12 लाख रुपयों की ठगी की जा चुकी है । 3 वर्ष पूर्व हुए जमीन के सौदे के बाद इकरारकर्ता के द्वारा न ही जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई और न ही प्रार्थिया को अब तक रकम लौटाए गए । रकम लौटाने के लिए जमीन इकरारकर्ता के द्वारा लगातार हील-हवाला करने से परेशान होकर महिला ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है । जिसके बाद चारामा पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना मे लगी हुई है ।
Tags
अपराधिक गतिविधि