अवैध गांजा की तस्करी करते उत्तरप्रदेश के 02 आरोपी को फरसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रक सहित 11 लाख रुपये का गांजा किया जप्त मुख्य आरोपी फरसगांव निवासी जिम संचालक सुब्रत रॉय की पुलिस कर रही तलाश....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभागफरसगांव पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करते उत्तरप्रदेश के दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रक समेत ग्यारह लाख रुपये का गांजा जप्त किया है। वही मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येद्देवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ जघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंकुश लगाते हुये 26 मई रविवार को मोबाईल फोन से मुखबीर के सूचना प्राप्त हुआ कि उडीसा जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रही एक ट्रक कमांक CG- 04JC-9732 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर नेशनल हाइवे 30 फरसगांव नगर के बिजली आफिस के सामने मेन रोड़ में नाकेबंदी की गई और मुखबीर के बत्ताए अनुसार ट्रक कमांक CG-04JC-9732 को रोककर हनराह स्टाफ के तलाशी ली गई जो ट्रक के केबिन के पीछे विशेष रूप से बनाए बॉक्स में 22 पैकेटो में अवैध गांजा मिला ।
सुब्रत राय करवाता था अवैध गांजा की तस्करी पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सतीशचंद्र प्रजापत्ति पिता प्रेमपाल सिंह प्रजापति एवं शुभम सिंह पटेल पिता स्वः गया प्रसाद पटेल निवासी लबेद, जिला चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) का निवासी होना बताए, जिन्होने बताया फरसगांव निवासी सुब्रत रॉय उर्फ सुब्बो जिम संचालक उससे दो माह पहले मिला था तथा बोला जगदलपुर से गिट्टी गाड़ी रायपुर चलाना है तथा उसमें गांजा लाना है वह लालच में आकर तैयार हो गया तथा हर ट्रिप का उसे 20 हजार रूपए नगद देता था। सुब्रत रॉय पूर्व से ही गांजा तस्करी कराता था तथा रायपुर धमतरी अन्य जगहो में छोड़ने बोलता था। आरोपियों के कब्जे से कुल 01 क्विंटल 10 किलो गांजा एवं दस चक्का टाटा कंपनी का ट्रक जप्त किया गया। गांजा की कुल किमत ग्यारह लाख रूपए एवं जप्त ट्रक की किमत सात लाख रूपए, कुल रकम अठारह लाख रूपए जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । इन सफलता के पीछे इनकी रही भूमिका उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नरेश साहू थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि पिता कछार, रक्षक अजरंग बैल, अजय मरकाम,घनश्याम यादव, किरण नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post