दिनेश साहू चारामा :- असमाजिक तत्वों से अब विद्या का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय भी सुरक्षित नहीं है नगर व आसपास के स्कूलों में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा चोरी और शराब खोरी करने की आए दिन शिकायतें मिलते रहती है ऐसा ही एक मामला विकासखण्ड मुख्यालय चारामा के सबसे पुराने शासकीय विद्यालय जनपद प्राथमिक शाला का सामने आया है जिसमे रात होते ही सुनेपन का फायदा उठाते हुए कुछ असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है,
अज्ञात लोगों के द्वारा सरकारी स्कूल परिषर में बिंदास शराबखोरी की जाती है जिसके बाद नशेड़ी अपशिष्ट पदार्थों को यत्र तत्र फेंककर स्कूल परिषर के वातावरण को दूषित करके वहां से चले जाते हैं स्कूल परिषर में पड़ी हुई खाली शराब की बोतलों,डीस्पोजल व अन्य अपशिष्ट पदार्थों को देखकर छोटे स्कूली बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है ।
इन असमाजिक तत्वों के द्वारा नशे की हालत में चोरी की नियत से स्कूल के ताले भी तोड़ने के प्रयास किये जाते हैं रोज रोज की ऐसी ही हरकतों से तंग आकर मंगलवार 16 अप्रैल को स्कूल प्रबंधन के द्वारा उचित कार्यवाही करने लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी चारामा को शिकायत दर्ज कराई गई है|
Tags
अपराधिक गतिविधि