विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा है। इसी क्रम में आज स्वीप कार्यक्रम के तहत आई. टी. आई. नरहरपुर में नोडल अधिकारी और कैंपस एम्बेसडर द्वारा संस्था स्तर पर लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु सभी प्रशिक्षणार्थियों और कर्मचारियों के लिए अनिवार्यतः मतदान हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसी प्रकार ग्राम गोविंदपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को शपथ दिलाई गई एवं रैली निकालकर सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एसेबेड़ा एवं कापसी में भी विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
अनिवार्य मतदान हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान........छत्तीसगढ़ सामाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0