मन्नू साहू/ विवेक साहू नरहरपुर- विकास खंड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसागर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा की 1008 की जयंती हर्षोल्लास के साथ ग्रामीण साहू समाज द्वारा मनाया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परिक्षेत्र अमोडा के पूर्व अध्यक्ष रमेश साहू ग्रामीण अध्यक्ष मदन साहू सचिव घनश्याम साहू वेद कुमार साहू आत्माराम साहू के उपस्थिति में भक्त माता कर्मा जयंती मनाया गया। इस अवसर पर समाज के द्वारा कलश यात्रा पूजा अर्चना भगवान श्री कृष्ण के छह चित्र पर खिचड़ी का भोग लगाया गया और खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर अमोड़ा परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि माता कर्मा भक्त शिरोमणि सेवा त्याग भक्ति समर्पण की देवी है परम आराध्य साध्वी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी देश-विदेश में सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी है कर्मा बाई की गौरा गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षों से चली आ रही है।इनका जन्म संवत् 1073 सन 1017 ईस्वी में पाप मोचनी एकादशी पर हुआ था इस बार मां कर्मा देवी की जयंती 5 अप्रैल शुक्रवार को साहू समाज के द्वारा हर जगह मनाया जा रहा है ज्ञात हो कि माता कर्मा देवी की कहानी कर्मा देवी जगन्नाथ पुरी में समुद्र के किनारे ही रहकर बहुत समय तक अपने आराध्य बालकृष्ण को खिचड़ी का भोग अपने हाथों से खिलाती रही और उनके बाल लीलाओं का आनंद साक्षात मां यशोदा की तरह लेती रही इस तरह से माता कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर समाज के अन्य लोगों ने भी अपने संबोधन में भक्ति माता कर्मा के जीवनी के बारे में बताया गया इस अवसर पर श्रवण साहू, इंदु साहू, कौशिलया साहू, सत्य प्रकाश साहू, रीना साहू, मोनिका साहू, रामजतीन साहू, देवगांव, रैन लाल गंजीर, नारायण साहू, संत कुमार कुंजाम, बुधु राम सुरोजिया, राम कृष्ण पटेल, चमरू निषाद, भुनेश साहू, सोनू राम साहू, समाज सेवक अगिनत साहू, नवीन साहू, छबि लाल साहू, रोहित साहू, अनुसूया साहू, सावित्री साहू, रामिन साहू, याद राम साहू, कार्तिक साहू, देवकुवर साहू, रामसिला साहू, बासन निषाद ,आदि उपस्थित थे।
Tags
धार्मिक आयोजन