मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर - संत कबीर इंग्लिश मीडियम स्कूल कुरना की परीक्षा परिणाम 29अप्रैल को घोषित किया गया, जिसमे प्रथम, द्वितीय स्थान में आने वाले बच्चो का सम्मान किया गया जिसमे मुख्यअतिथि प्रदीप साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति कुरना,समिति के संरक्षक सुदर्शन साहू,पालकगण गौतम वट्टी, खेमराज साहू, पुरसोतम साहू, हेमंत कुंजाम कमलेश साहू, निर्मला गंजीर, रुपेश्वरी साहू, तरुण मंडावी, दिनु राम साहू, कामेश्वरी मंडावी आदि के उपस्थित परिणाम घोषित किया गया ,विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा।
जिसमे केजी वन प्रथम भव्यांश साहू 92%द्वितीय घनेंद्र मंडावी 89.3% केजी टू प्रथम कु. कणिका सेन 94.6% द्वितीय रूद्रदेव साहू 91.5% कक्षा पहली प्रथम कु. उसीता साहू 95.1% द्वितीय रितेश्वर विश्वकर्मा 92.8% कक्षा दूसरी प्रथम साकेत साहू 95.5% द्वितीय कु. दिव्या साहू 93.7% कक्षा तीसरी प्रथम रोहन निषाद 94.6% द्वितीय आयुष पडोटी 94.3% कक्षा चौथी प्रथम पूरब साहू 91.1% द्वितीय कु.ज्ञानेश्वरी साहू 89.6% कक्षा पाँचवी प्रथम वत्सल औंधिया 93% द्वितीय तनमय जुर्री 92.6% कक्षा छठवी मे प्रथाम गौरव साहू 91.5% द्वितीय कपीश साहू 83.% कक्षा सातवीं प्रथम सुधांशु कोड़ोपी 92.4% कक्षा दूसरी कु. लीना साहू 92.2% कक्षा आठवीं मे प्रथम कु. आरोही दुग्गा 96.8% द्वितीय ऐश्वर्य कुंजाम 96.4% रहा, इन प्रवीणय सूची मे आने वाले बच्चो को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मान किया गया मुख्यअतिथि प्रदीप साहू द्वारा अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थीयों ने कड़ी मेहनत करके बेहतर परिणाम हासिल किया है उन्होंने सभी बच्चो से और बेहतर करने की अपील की और बच्चो की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया गया,इस कार्यक्रम मे संस्था के संचालक उमेश कुमार साहू व प्राचार्य देवेंद्र नेताम एवं शिक्षक अजय सिन्हा, देवेंद्र साहू, प्रतिभा पटेल, प्रियंका पटेल, भगवती विश्वकर्मा, राधिका साहू, कविता तुमरेटी आदि उपस्तिथ थे।
Tags
शिक्षा क्षेत्र