मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- नगर के आलावा क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप बिजली नही मिल रही है। वही लोग लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। वही नगर के व्यापारी अजहर खान ने बताया कि उनकी खाद्य सामग्री के साथ साथ बर्फ फैक्ट्री की दुकान है। लो-वोल्टेज के कारण एक माह से फ्रीजर नही चल पा रहा है। वही वार्ड 12 निवासी व फ्लाइ एस ब्रिक्स में मालिक रोमनलाल सोनबेर व समीना नेताम ने बताया की लो ओल्टेज के कारण मेरा मशीन नहीं चल पा रहा है वही काम में लगे लेबर हाथ धरे के धरे बैठे हुए है व्यापारी संगठनअध्यक्ष विजयेंन्द्र शुक्ला ने बताया कि परीक्षाएं चल रही व कुछ परीक्षाएं हो चूका है ।
परीक्षार्थियों को बिजली लो वोल्टेज के कारण तैयारी में समस्या हो रही है। नगर में जो सप्लाई चल रही है, उस पर लोड ज्यादा होने के कारण सप्लाई नही चल पा रही है। वही अधिकांश जगहों पर 25 व 65 के वीए के छोटे ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर भी बार-बार फुंक जाता है। घरों में लगे पंखे, कूलर, फ्रिज, वाशिग मशीन आदि शोपीस बने हुए हैं। वही किसान सच्चु राम साहू, भीम साहू, मनीष साहू, भगवान साहू, आदि ने बताया कि लो ओल्टेज के चलते हम किसान भारी परेशान है क्योंकि लो ओल्टेज के कारण खेत में लगे धान कि फसल मरने की नौबत आ गयी है लो ओल्टेज के कारण धान की फसल को सही तरीका से पानी नहीं मिल पा रही है इलेक्ट्रिकल दुकानों के मालिक अजीत सिन्हा, जय प्रकाश साहू, ललित निषाद, विकास संचेती, राजेश साहू, जागेश्वर देवांगन आदि बताया कि नगर व क्षेत्र में लो ओल्टेज की भारी समस्या के कारण हमारे दुकानों में रखे कुलर, पंखा, फ्रिज, वशिंग मशीन सहित घरों में उपयोग में आने वाले इलेक्ट्रिकल समान नहीं बिकने के कारण दुकानों मे सजे के सजे पड़ा है लो ओल्टेज की भारी समस्या के कारण दुकानों में एक दाम गिनती के ही आ रहे है l वही कनिष्ट अभियंता बारीक़ सहाब ने बताया कि समस्या की जानकारी है ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारियों बताया व लिखा जा चुका है।
Tags
अनदेखी