विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कांकेर के सामान्य प्रेक्षक डॉ. एम.टी. रेजू एवं कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री अभिजीत सिंह की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 07 विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का तृतीय एवं अंतिम चरण का रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ। इस दौरान कांकेर विधानसभा के 240, भानुप्रतापपुर के 266, केशकाल विधानसभा के 290, सिहावा विधानसभा के 259, संजारी बालोद के 258, डौंडीलोहारा के 270 और गुण्डरदेही के 286 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों का अंतिम रैंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर बालोद के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर श्री अशोक मारबल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कांकेर श्री अरूण वर्मा, एसडीएम भानुप्रतापपुर सुश्री आस्था राजपूत, सिहावा (धमतरी) एसडीएम श्री पवन कुमार प्रेमी एवं केशकाल एसडीएम श्री अंकित चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मतदान दलों का हुआ अंतिम चरण का रैंडमाइजेशन.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0