विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर:- लोकसभा निर्वाचन 2024 के महापर्व में महिला मतदान दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत दुर्गुकोंदल क्षेत्रों के दो संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दल द्वारा आगामी 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। इनमें खुटगाँव,हाटकोंदल -2, संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
इन संगवारी मतदान दल में सभी मतदान अधिकारी महिलाएं ही होंगी। मतदान प्रक्रिया के लिए सभी महिला मतदान दलों को सेंट जोसफ भानुप्रतापपुर,जे पी इंटरनेशनल कांकेर और सेजेस भानुप्रतापपुर में मस्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने प्रशिक्षण का अवलोकन भी किया था। उन्होंने प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में जाकर महिला मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया की बारिकियों को ध्यान से समझने और किसी भी तरह की शंका होने पर निःसंकोच उसका समाधान कराने कहा। कलेक्टर ने प्रशिक्षण के साथ ही मतदान प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से समझाने के लिए छद्म (डमी) रूप से बनाए गए मतदान केन्द्र में मतदान किया और प्रशिक्षण ले रहे महिला मतदान दलों को प्रत्येक मतदान अधिकारी के कार्यों मतदाता सूची चिन्हित प्रति से मिलान, मतदाता पर्ची, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर, पर्ची जमा कर वैलेट जारी करने तथा मतदान कंपार्टमेंट में मत डालने की प्रक्रिया से व्यवहारिक रूप से अवगत कराया है।
क्यों जरूरी है संगवारी मतदान केंद्र :मास्टर ट्रेनर संजय वस्त्रकार
संगवारी मतदान केंद में निर्वाचन कर्तव्य पर महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लगाई गई है जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हर महिला व पुरुष को वोट देने का सुखद अनुभव हो। ये उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर आने की एक अच्छी पहल है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो सके और मतदान के प्रति महिलाओं का उत्साह बढ़े।