दिनेश साहू चारामा :- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान करने की प्रक्रिया जारी है । लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्धारित समय के अनुसार सभी सीटों पर अलग-अलग तारीखों पर मतदान हो रहा है । कांकेर लोकसभा चुनाव के लिए भी शुक्रवार 26 अप्रेल को सुबह के 7 बजे से मतदान कराए जा रहे हैं जो कि दोपहर के 3 बजे तक कराए जाएंगे । कांकेर लोकसभा में कांकेर, बालोद, सिहावा, गुंडरदेही,भानुप्रतापपुर,अंतागढ़,केशकाल व डौन्डीलोहारा को मिलाकर 8 विधानसभा के क्षेत्र शामिल है । जिसमे मतदाताओं की संख्या 16 लाख 50 हजार से भी अधिक है । लोकसभा के चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही चुनाव आयोग के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदाताओं को अनिवार्य मतदान के लिए जागरुक करने स्वीप कार्यक्रम के तहत तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए गए । जिसमे प्रशासन काफी हद तक सफल दिखाई पड़ रहे हैं । मतदाता जागरूकता अभियान का जीता जागता उदाहरण शुक्रवार 26 अप्रेल मतदान दिवस के अवसर पर चारामा विकासखंड के कुछ स्थानों पर देखने को मिला । जहां स्वयं के विवाह में बेहद व्यस्तता के बावजूद स्थानीय निवासी हेमलता गजेन्द्र ने हल्दी की रस्म होने के बाद हल्दी लगे कपड़े में ही सिर पर मौर पहने हुए अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया है । ठीक इसी प्रकार दूसरा उदाहरण भी चारामा विकासखंड के ही ग्राम खरथा में देखने को मिला जहां पर अपने विवाह पर बारात निकलने के पूर्व ही दूल्हा तुलेश्वर निषाद ने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान केंद्र क्रमांक 239 में पहुंचकर मतदान किया है ।
दूल्हन ने हल्दी रस्म के बाद तो दूल्हे ने बारात निकलने से पहले किया मतदान,कांकेर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कर क्षेत्र की जनता दे रही है जागरुकता का परिचय......छत्तीसगढ़ सामाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0