दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा के आसपास संचालित रेत खदानें एक बार फिर से सुर्खियों में है । जहां पर विकासखंड के ही ग्राम भूईंगांव के महानदी में चल रहे खदान में पर्यावरण एवं खनिज अधिनियम के विपरित रेत माफियाओं का अपना अलग ही कानून चलता हुआ दिखाई दे रहा है । पूरी तरह से पाबंदी होने के बाद भी यहां के रेत खदान में बड़ी-बड़ी कईयों की संख्या में चेन माउंटेन मशीनें लगाकर दिन-रात खुदाई की जा रही है । लोकसभा चुनाव के दौरान जहां प्रशासन शांति पूर्वक चुनाव निपटाने में व्यस्त रहे । उस दौरान भूईंगांव के रेत खदान में दिन-रात अशांति फैली रही । जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में हाईवा ट्रकों से रेत का अवैध परिवहन किया गया और अभी भी बेतरतीब रेत की खुदाई करते हुए परिवहन किया जा रहा है । अब चर्चा के दौरान सूत्रों से खबरें मिल रही है कि रेत खदानों पर जिन बड़ी-बड़ी चेन माउंटेन मशीनों से खुदाई हो रही है उनपर कार्यवाही नही करने के लिए रेत माफियाओं के साथ प्रशासन से बड़ी डील हो चुकी है । जिसके चलते ग्रामीणों से आए दिन होने वाली शिकायतों के बाद भी केवल हाईवा ट्रकों पर ही दिखावे की कार्यवाही कर खुदाई में लगे चेन माउंटेन मशीनों को बख्श दिया जाता है । इस बात पर कितनी सच्चाई है इसका पता तो तब ही चल पाएगा जब खनिज संपदा के दोहन को रोकने वाले जिम्मेदार विभागों के द्वारा मशीनों पर कोई ठोस कार्यवाही की जाएगी और सभी जगह की रेत खदानों से चेन माउंटेन मशीनों को हटाकर मजदूरों से गाड़ियों की लोडिंग शुरु करवाई जाएगी ।
Tags
बड़ी खबर