विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- भाजपा के बस्तर संभाग संगठन प्रभारी व पूर्व विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने आज हाराडुला भाजपा मण्डल व कोरर मण्डल के शक्ति केंद्र चुनाव प्रभारी, संयोजक व सह संयोजको की बैठक ले चुनावी तैयारी की जानकारी ली ।
श्री सिंह ने सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की । उन्होंने सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों को अपने प्रभार वाले बूथों में भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने की बात कही साथ ही विगत चुनाव में हारे हुए बूथों को जीतने के टिप्स दिए।
उन्होंने जनता से चाय पर चर्चा करने व लाभार्थियों से संपर्क कर केंद्रीय योजनाओ से मिल रहे लाभ की जानकारी लेने को कहा ।
श्री सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भानपुरी की सभा से समस्त बस्तर संभागवासियो को जोहार भेजा है इसे जनता के बीच जाकर बताए। महिलाओं के बीच जाकर बताए कि छग में भाजपा की सरकार बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत वंदन किया है ।
उन्होंने कहा की छग सरकार ने मात्र तीन महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ गारंटियों को पूरा किया है और बाकी गारंटियों पर काम जारी है । 2003 से पहले और 2003 के बाद छग के गावँ के विकास की तुलना करें ।15 साल की भाजपा सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य की व्यवस्था की । हर मूलभूत सुविधाओ से संबंधित योजनाएं भाजपा सरकार ने प्रारम्भ की । कुपोषण, मातृ शिशु मृत्यु दर बस्तर में सबसे अधिक था। भाजपा सरकार ने इसे न्यूनतम किया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते कहा कि पार्टी के कार्यक्रमो को उत्साह से करें । लोकसभा में भोजराज नाग को जीता कर भेजना है ताकि वे क्षेत्र की समस्याएं संसद में उठा सके । उन्होंने कहा कि चुनावी जिम्मेदारियो को ईमानदारी व निष्ठा से पूरा करे । बूथों तक पहुंच मतदाताओं से सम्पर्क कर भाजपा के लिये वोट मांगे ।
इस बैठक में हाराडुला से मनोज जैन ,दिनेश्वरी महावीर, बीरचंद कोर्राम, राकेश कुमार यादव महावीर सिंन्हा, राजेंद्र जैन, जनक मांडवी, धरम निषाद, चंद्रहास सिन्हा, हेम मांडवी, चित्रसेन साहू, गौतम देवांगन, दिनेश महावीर, विश्वेश्वर सिंन्हा तथा कोरर से मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र परिहार, जय शिवना, परमानंद तेता, भूपेंद्र राजपूत, धीरज मिश्रा, जयना तारम, झाड़ू राम मण्डावी, कृपा राम पटेल, शिवनारायण, पीयूष कश्यप आदि उपस्थित रहे ।
Tags
राजनीतिक