भक्त माता कर्मा जयंती उत्सव के अवसर पर फुटबाल खेलने वाले बच्चों को दिया गया जर्सी, जर्सी पाकर बच्चे हुए गदगद, कहा आगे भी जागरूक करने प्रोत्साहित करते रहेंगे......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 7 अप्रैल को शिरोमणि भक्त माँ कर्मा के जयंती उत्सव के अवसर पर नरहरपुर के वार हाब्स फुटबाल क्लब के समस्त बालक बालिकाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए नगर के रामू हॉटल के संचालक रामेश्वर साहू द्वारा अथिति संतोषी दुर्गा, लता राजपूत, लकेश्वरी साहू, पीटीआई चंद्रहास यादव के उपस्थिति में जर्सी प्रदान किया ।
साथ ही एक खिलड़ी लड़के इलेश्वर गजबीये के जन्म दिन के अवसर पर रामेश्वर साहू के द्वारा विशेष जर्सीनुमा केक बनवाकर जन्म दिन सभी फुटबाल खिलाडी बच्चो के बीच धूमधाम से मनाया इस अवसर पर सभी फुटबाल खिलाडी बच्चों के गार्जियनों को भी आमंत्रित किया गया था lइस अवसर पर उपस्थित प्रवक्ताओ ने कहा कि क्षेत्र में हुनरमंद खिलाड़ियों कि कोई कमी नहीं है कमी है तो केवल खिलाड़ियों को उचित संसाधनों का इसके आभाव के वावजूद हमारे इस बच्चे फुटबाल खेल के क्षेत्र मे बेहतर प्रदर्शन कर रहे है इन खिलाड़ियों को पहचान कर प्रोत्साहित करते हुए खेल के प्रति सही मार्ग को दिखये ताकि राष्ट्रीय स्तर पर जाकर अपना माँ बाप, गाँव, प्रदेश का नाम रोशन कर सके l वही रामेश्वर साहू ने कहा कि बच्चो को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए हम हमेशा प्रोत्साहित करते रहेंगे और मेरा प्रयास रहेगा कि फुटबाल खेलने वाले बच्चों का हर संभव मदद करते रहेंगे,वही वाँर हाब्स फुटबाल क्लब ने रामेश्वर साहू के इस सरहनीय सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किये l इस अवसर पर पुष्कर सिन्हा, गुड्डा खान, संदीप यादव, अभिषेक लोनहारे, रितेश खरे, युगेश्वर ठाकुर, मुकेश मण्डवी, आदि राजपूत, टिकेश्वर जायसवाल सहित समस्त गार्जियन उपस्थित थे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post