विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर:- लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान हेतु सुविधा केन्द्र तथा अनिवार्य सेवाओं के मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु पोस्टल वोटिंग सेन्टर स्थापित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार सुविधा केंद्र स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल भानुप्रतापपुर में 17 अप्रैल 2024 को प्रातः 09.00 से 5.00 बजे तक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पखांजूर में 18 अप्रैल 2024 को समय प्रातः 09.00 से 5.00 बजे और लाईवलीहुड कालेज अंतागढ़ में 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 09.00 से 5.00 बजे तक संबंधित क्षेत्र के थाना के पुलिसकर्मी एवं वनमण्डल भानुप्रतापपुर (पूर्व/पश्चिम) के सुरक्षा कर्मी मतदान करेंगे।
इसी प्रकार कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, तृतीय तल जिला मलेरिया कार्यालय के पास में स्थापित सुविधा केंद्र में अन्य जिलों में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी हेतु 17 अप्रैल और 18 अप्रैल 2024 को प्रातः 09.00 से 5.00 बजे , उड़नदस्ता, वेब कास्टिंग, कन्ट्रोल रूम, शासकीय वाहन चालक हेतु पुलिसकर्मी एवं वनमण्डल कांकेर के सुरक्षा कर्मी हेतु 19 अप्रैल को 2024 को प्रातः 09.00 से 5.00 बजे, पुलिसकर्मी एवं वनमण्डल कांकेर के सुरक्षा कर्मी हेतु 20 अप्रैल और 22 अप्रैल 2024 को प्रातः 09.00 से 5.00 बजे, होमगार्ड कर्मचारियों हेतु 22 अप्रैल और 23 अप्रैल 2024 को प्रातः 09.00 से 5.00 बजे समय निर्धारित किया गया है। शेष सभी छूटे हुए कर्मचारियों हेतु 24 और 25 अप्रैल 2024 को प्रातः 09.00 से 5.00 बजे को मतदान कर सकते हैं।
कांकेर कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, तृतीय तल, कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेन्टर में 17, 18, 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 09.00 से 5.00 बजे अनिवार्य सेवा वाले मतदाता डाकमत पत्र से मतदान कर सकते हैं।