विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- छत्तीसगढ़ सरकार में वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज भाजपा कार्यलय कमल सदन कांकेर में प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर जमकर बरसे । छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के पूर्ण हुए मतदान के बाद भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि बस्तर लोकसभा की जनता-जनार्दन ने बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। श्री कश्यप ने कहा कि बस्तर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रचंड मतों से विजयी होगी। नक्सलवाद के खात्मे के लिए पहले कांग्रेस का खात्मा करना जरूरी मानकर बस्तर की जनता ने अब छत्तीसगढ़ को कांग्रेसमुक्त राज्य बनाने की शुरुआत प्रथम चरण के मतदान के साथ बस्तर से कर दी है।
श्री कश्यप ने कांकेर स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि बस्तर में भारी संख्या में मतदाताओं ने मतदान कर यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि बस्तर विकास के साथ कदमताल करने का ख्वाहिशमंद है। बस्तर की जनता अब नक्सली हिंसा से पूरी तरह मुक्ति चाहती है। पिछले मंगलवार को काँकेर जिले में हुए ऑपरेशन में नक्सलियों को मार गिराए जाने के बाद बस्तर समेत समूचे प्रदेश में भाजपा सरकार के प्रति जन-विश्वास और दृढ़ हुआ है कि नक्सलवाद से छत्तीसगढ़ को मुक्त करने की डृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति भाजपा में ही है।
श्री कश्यप ने कहा कि बस्तर की जनता नक्सलियों की समर्थक कांग्रेस को नहीं जिताना चाहती, यह शुक्रवार के मतदान के बाद आईने की तरह साफ हो गया है। काँकेर समेत बस्तर में चलाए गए नक्सल विरोधी ऑपरेशन को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जिस तरह फर्जी एनकाउंटर बताया, मारे गए नक्सलियों को शहीद बताकर बस्तर समेत पूरे प्रदेश की जनभावनाओं को अपमानित किया, उससे व्याप्त आक्रोश पहले चरण के मतदान में व्यक्त होकर कांग्रेस की चूलें हिलाने वाला साबित होगा।
श्री कश्यप ने कहा कि बस्तर के विकास और नक्सली मोर्चे पर पिछली कांग्रेस सरकार के नाकारापन से रुष्ट जनमानस का स्पष्ट रुझान भाजपा के पक्ष में नजर आ रहा है। बस्तर की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान करके यह दो टूक संदेश दे दिया है कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद की आग में झोंका था। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अपने शासनकाल में ढाई सौ सड़कें बनाने के लिए कभी ध्यान नहीं दिया। 90 से अधिक पुल-पुलिया बनाने पर ध्यान नहीं दिया। कभी किसी ऑपरेशन के लिए भी पहल नहीं की। जब भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या होती रही, अन्य लोगों की हत्या होती रही तो तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल समेत कांग्रेस नेता घड़ियाली आँसू बहाते रहे और आज झूठ फैला रहे हैं। पर अब बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के झूठ को बर्दाश्त नहीं करने वाली है और इसलिए बस्तर के रास्ते पूरे प्रदेश में कांग्रेसमुक्त अभियान शुरू हुआ है। भाजपा के प्रति यही विश्वास और उत्साह पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है और भाजपा का कमल प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर खिलेगा, इसमें कोई दो राय नहीं है।
श्री कश्यप ने कहा कांग्रेस नक्सलियों की पोषक है नक्सल के खात्मे के लिए कांग्रेस का खात्मा जरूरी है यह जनता से समझ लिया है।
जवानों की बड़ी सफलता के बाद कांग्रेस के घृणित बयान आते रहे।
भूपेश बघेल ने फर्जी एनकाउंटर बताया ,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
दीपक बैज ने कहा इसकी जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा नक्सली शहीद है।
ये सभी बयान साफ करते है कांग्रेस छत्तीसगढ़ का विकास नहीं चाहती।
बस्तर के विकास की सबसे बड़ी बाधा नक्सलवाद को खत्म करने के लिए माननीय अमित शाह जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार संकल्पित है। सरकार बनने के बाद अभी तक विभिन्न मुठभेड़ों में लगभग 84 नक्सली मारे गए हैं। सरकार ने आदिवासी क्षेत्र में नियद नेल्लानार नाम की योजना चालू की है जिसका अर्थ है मेरा अच्छा गांव। इसके तहत आदिवासी क्षेत्र में शहर की समान सारी सुविधाएं विकसित करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस कैंप खोले जा रहे हैं जिसे हम विकास के कैंप कहते हैं। इन कैंपों के माध्यम से उनके आसपास 5 किलोमीटर के क्षेत्र में राशन दुकान, स्वास्थ्य सुविधाएं पानी बिजली आदि सुविधा विकसित करना प्रारंभ हो गया है।
वही केंद्र को मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ और बस्तर को आगे बढ़ाने कई कदम उठाए है।
बस्तर में मोदी जी ने नगरनार प्लांट लगाकर बस्तर के लोगो का जीवन बदला। बस्तर के लोगो को इससे 2.5 लाख नौकरियां मिलने जा रही है। मोदी जी ने छत्तीसगढ़ को 10 वर्षो में 3 लाख 80 हजार करोड़ रु दिए जबकि कांग्रेस ने 10 वर्षो के केवल 85 हजार करोड़ दिए थे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के 3 महीने के अल्पकाल में मोदी की गारंटी की पूरा करने का काम किया
महतारी वंदन योजना योजना लागू की,आदिवासियों की चरण पादुका कांग्रेस ने छीन ली थी हम फिर से दे रहे है। हमने तेंदूपत्ता की दर और बोनस में वृद्धि की।
बस्तर ने भाजपा को अपना सहयोग देकर स्पष्ट कर दिया है छत्तीसगढ़ में अब 11 की 11 सीटो पर कमल खिलने जा रहा है।
इस प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, बस्तर संभाग संगठन प्रभारी रजनीश सिंह, सांसद मोहन मण्डावी, लोकसभा सह प्रभारी यशवंत जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, लोकसभा संयोजक भरत मटियारा, सह संयोजक यज्ञदत्त शर्मा, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, शिशुपाल सोरी, बृजेश चौहान, दिलीप जायसवाल, आलोक ठाकुर, गौतम लुंकड़, निपेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे ।
Tags
राजनीतिक