पोषक तत्वों से भरपूर मिलेट कोदो, कुटकी व तिखुर, इनका उपयोग किन-किन रोगों में दिलाएगा लाभ, इनके खास औषधिय गुणों के बारे में आप भी जानिए.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

दिनेश साहू चारामा :-  कोदो-कुटकी और तिखुर ये तीन ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जो कि पोषक तत्वों व औषधिय गुणों से भरपूर माने जाते है ।  जिसके बारे में सभी को जानना बेहद जरुरी है । वर्तमान समय में किसान इनकी फसलें बेहद कम रकबे में उगाते हैं । लेकिन इन तीनों ही खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी देते हुए विशेषज्ञ इन्हें आज के समय का सर्वोत्तम खाद्य पदार्थ बताते हैं । जो कि वर्तमान समय में लोगों को होने वाली कई तरह के रोगों को दूर करने में कारगर है । और अब इन फसलों को लगाने व अधिक पैदावार के लिए किसानो को कई एनजीओ और विभाग के द्वारा जागरुक भी किया जा रहा है ।
*कोदो मिलेट जिसे रागी के नाम से भी लोग जानते हैं ।* जिसमे कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीशियम, प्रोटीन, मैगनीज, कैल्शियम, थयामिन, विटामिन, आयरन, फास्प्फोरस, डायटरी फाइबर पॉलीफेनॉल्स, एमिनो एसिड तथा रिबो फ्लेविन जैसे पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा मे पाए जाते हैं । 
कोदो (रागी) के गुण व इसके लाभ :- कोदो के नियमित सेवन करने से मधुमेह रोग नियंत्रण में रहता है । गुर्दों व मूत्राशय के रोग में भी यह  लाभकारी होता है । यह अनाज रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक (कृषि दवाईयों) से भी मुक्त होता है । कोदो व कुटकी उच्च रक्तचाप वाले रोगियों के लिए रामबाण उपचार माना जाता है । इसमे चांवल के अपेक्षा कैल्शियम  भी 12 गुणा अधिक मात्रा मे होता है । इसी प्रकार से कुटकी मिलेट में भी नियासिन, रिबोफ्लेविन, थयामिन, केरोटिन, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन, मिनरल, खनिज धातु, कॉर्बोहाइड्रेट एवं फाइबर पाए जाते हैं ।
कुटकी के गुण एवं इसके लाभ :- कुटकी के सेवन से मधुमेह रोग को बहुत ज्यादा नियन्त्रित किया जा सकता है । यह ह्रदय के लिए भी अच्छा अनाज है । माईग्रेन रोग में भी इसके सेवन से लाभ मिलता है । यह एसीडीटी व अजिर्ण जैसी समस्या से भी आराम दिलाता है । इसके सेवन से पुरुष व महिला दोनों के प्रजनन तंत्र स्वस्थ होते हैं । बांझपन व नपुंसकता से भी यह बचाता है । इसके अलावा तिखुर जो सफेद रंग में दिखने में बहुत ही सुंदर होता है । जो कि शरीर में शीतलता प्रदान करता है । और इससे विभिन्न प्रकार की मिठाईयाँ व पकवान बनाने के लिए भी उपयोग किया जाता है ।
तिखुर के गुण व इसके लाभ :- हल्दी से होने वाले लाभ की तरह तिखुर के सेवन से भी शरीर को बहुत ज्यादा लाभ होता है । जैसे खाँसी,बुखार,सांसों की बीमारी व अधिक प्यास लगने की समस्या में भी तिखुर के उपयोग से बहुत लाभ मिलता है ।एनीमिया, मूत्ररोग, मधुमेह, पीलिया आदि रोग में भी इसके औषधिय गुणों का लाभ मिलता है । गर्मियों के मौसम मे इसके शीतल पेय बनाकर पीने से लू से बचाव होता है । तिखुर स्टार्च के सेवन से अल्सर तथा उदर से जुड़े कई विकार दूर होते हैं । तिखुर के कंद को पीसकर इसके लेप को सिर पर लगाने से सिर की पीड़ा में आराम मिलता है । तिखुर स्टार्च पोषक तत्वों एवं औषधिय गुणों से परिपूर्ण तथा सुपाच्य होने के कारण इसे कमजोर व पोषित बच्चों को खिलाने में बहुत ही लाभकारी माना गया है ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post