नंदनमारा पुल निर्माण की धीमी गति पर सख्त हुए कलेक्टर, कहा- बारिश शुरू होने के पहले हरहाल में पुल पर आवाजाही शुरू हो जानी चाहिए......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- कलेक्टर  अभिजीत सिंह ने आज कांकेर नगर के समीप ग्राम नंदनमारा में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी बारिश के सीजन शुरू होने के पहले हरहाल में पुल का निर्माण करने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया।
          कलेक्टर श्री सिंह ने नंदनमारा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर निर्माणाधीन पुल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर बंद पड़े क्रेन को देखकर काफी नाराजगी जताई और कहा कि यदि कार्य की गति इतनी धीमी रही तो निर्धारित तिथि तक किसी भी दशा में निर्माण पूरा नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी दिक्कतों का हीला-हवाला देकर वैसे भी नियत तिथि से कार्य 15 दिन विलम्ब चल रहा है, ऐसे में बारिश से पहले 15 जून तक पुल पर वाहनों की आवाजाही प्रारंभ होना असंभव है। कलेक्टर  सिंह ने कहा कि कांकेर जिला सहित बस्तर संभाग के 07 जिलों के अलावा अंतर्राज्यीय परिवहन इसी मार्ग से होता है। ऐसे में यहां भारी वाहनों की आवाजाही के चलते अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इसे देखते हुए निर्माण कार्य में और अधिक विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बारिश के पूर्व किसी भी स्थिति में पुल का गुणवत्तापूर्वक निर्माण पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन बढ़ाने व स्लैब का काम जल्द शुरू करने गति में वृद्धि करने के निर्देश मौके पर उपस्थित संबंधित ठेकेदार और कनिष्ठ अभियंता को दिए। इसके अलावा ठेकेदार को निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए नए सिरे से कार्ययोजना तैयार करने निर्देशित किया।
इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि उक्त उच्च स्तरीय पुल पर सभी 28 गर्डर तथा 06 पियर का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि बाहर से अतिरिक्त क्रेन के आने के पश्चात कल से गर्डर लांचिंग का काम शुरू हो जाएगा। इसी तरह पुल की दोनों ओर एप्रोच रोड तैयार करने का काम अभी प्रगति पर है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post