दिनेश साहू चारामा :- श्री राम जन्मोत्सव समिति एवं नगरवासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी नगर में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई । रामनवमीं पर समिति की ओर से पूरे नगर को भगवा ध्वज और बैनरों से सजाया गया था । शोभायात्रा के पूर्व सभी भक्तगण सुबह आठ बजे से ही नगर के श्री हनुमान मंदिर में एकत्रित हुए । सुबह 10 बजे सामूहिक रूप से भगवान की पूजा अर्चना एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।
जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में भगवा ध्वज लेकर हनुमान मंदिर से भव्य बाईक रैली निकाली । दोपहर से ही समिति द्वारा रामप्रसादी का वितरण अलग अलग मोहल्ले में किया गया । संध्या के समय श्री राम स्तुति और हनुमान चालीसा पाठ के साथ समता रंग मंच चारामा से राम, लक्ष्मण और सीता स्वरूप बच्चों को रुप देकर रात्रि में शोभा यात्रा के साथ नगर भ्रमण किया । जहां पर आरती के साथ फूल बिछाकर उनका स्वागत किया गया। नगर के व्यापारी नवीन पटेल के द्वारा जगह जगह पर शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी । वहीं शांतिपूर्ण वातावरण में नगर एवं क्षेत्र की सुखशांति, समृद्धि की कामना की गई ।
Tags
पर्व/त्योहार