नये सत्र की शुरुआत छात्र-छात्राओं के स्वागत से, सभी विषय का अध्ययन,अध्यापन एवं विभिन्न गतिविधि.......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- पैराडाइज हायर सेकेण्डरी सी. बी. एस. ई .स्कूल कांकेर में नये सत्र की शुरूआत 1 अप्रैल से प्रारंभ हुई। जिसमें अधिकांश छात्र - छात्राएं स्कूल के प्रथम दिन उत्साह पूर्वक उपस्थित हुये। छात्र - छात्राओं का स्वागत प्राचार्य रश्मि रजक एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा तिलक वदंन एवं आरती कर किया गया। 
नये सत्र के प्रथम दिवस पर छात्र - छात्राओं के  लिए योगा एवं स्पोकन इंग्लिश के अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस से ही प्री. प्रायमरी, प्रायमरी, मिडिल एवं हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी के सभी कक्षाओं के अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, एवं अन्य सभी विषयों का अध्ययन शिक्षकों द्वारा विशेष तैयारी कर प्रभावी ढ़ग से कराया गया छात्र - छात्राओं ने भी विशेष रूचि लेकर अपने पाठ को अधिगम किया।
इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र - छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर प्रथम दिवस में पढ़ाई के साथ - साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर आनंद उठाया।
सत्र के प्रथम दिवस में प्रभावी शिक्षण एवं विभिन्न गतिविधियों को सम्पन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक मैनेजर योगेश रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, अरबिंद माहतो, दीपांजली गोगोई, स्वाति गुप्ता, एस. मर्सी, मेघा सेवा, शबाना परवीन, तीरथ साहू, कृष्णापद कुंभकार, इतिश्री गोलुगिरी, सुचिस्मिता खान, जीतू दास माण्डले, भारती सेठिया, प्रतीक सिंह ठाकुर, संगीता भारती, रीया सोनी, प्रीतिलता सोरी, सरिता मिश्रा, अवतार सिंह, शिखा मेहरा, अनिल ढाके, टाकेश्वर साहू, उज्जवल निर्मलकर, सुकदेव सरकार, रामेश्वरी साहू, नोमन साहू, ज्योति सलाम, अपूर्वा ठाकुर, सलमा खान, प्रियंका शुक्ला शांतिलीना नेताम, तुलसी निषाद, यमुना बेलोधिया, लक्ष्मीनारायण नामदेव, रूमा मजूमदार, आदि शिक्षकों का अथक परिश्रम एवं महत्वपूर्ण विशेष योगदान रहा है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post