RKK दुर्गूकोंदल :- जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर अभिजीत सिंह ,जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर सुश्री आस्था राजपूत, खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे, तहसीलदार दुर्गुकोंदल उमाकांत जायसवाल के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो मे छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली उक्त रैली मेडो के समस्त वार्ड से होकर गुजरी तथा समस्त गांव वासियों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु नारों के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया समस्त 18 वर्ष से अधिक नागरिकों को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया ग्राम के मुख्य चौक पर मतदाता शपथ दिलाया गया है। सेक्टर 06 सुपरवाइजर,मास्टर ट्रेनर्स और संस्था के प्राचार्य हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने बिना किसी भय प्रलोभन के एव स्व विवेक से मतदान करने की अपील की है।लोक सभा निर्वाचन 26 अप्रैल को सुबह 06 बजे से 3 बजे तक होना है,वर्तमान में तेज गर्मी पड़ रही है, इसलिए आप सुबह ही जल्दी मतदान कर लोक तंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लेवे।मतदान उपरोक्त कार्यक्रम मे किशोर विश्वकर्मा संकुल समन्वयक मेडो, रेडक्रास प्रभारी तृप्ति गजभिए, मधुलता चंद्राकर, अनिल साहू,सुरेश नाग व्याख्याता,भागीरथी बोगा व्यायाम शिक्षक, राजमाला देवनाथ अतिथि शिक्षक, केसर सिन्हा वैकल्पिक शिक्षक, माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक मेर सिंह कोमरा, संतलाल माहला, नंदू राम दुग्गा, आकाश यदु शिक्षक, अनिल गायकवाड बीएलओ संस्था के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मतदान के लिए ग्राम पंचायत मेड़ों में निकाली मतदाता जागरूकता रैली......छत्तीसगढ़ सामाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0