विश्वप्रकाश कुर्रे मस्तूरी:- सर्वप्रथम सीपत भाटापारा में सभा के माध्यम से मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को दाऊराम रत्नाकर (पूर्व विधायक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं जोन प्रभारी बसपा, छ. ग.) ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव अभियान में मान्यवर कांशीराम साहब के "एक वोट और एक नोट" के फार्मूले को लेकर मतदाताओं से वोट मांगकर पूंजीपतियों, धन्ना सेठों की पार्टियों भाजपा और कांग्रेस को हराया जा सकता है। उनके पश्चात इंजी. रामेश्वर खरे (पूर्व विधायक एवं जोन प्रभारी, बसपा, छ. ग.)ने कहा की हमारी लड़ाई संविधान बचाने की है, बहुजन समाज के हक अधिकार, स्वाभिमान की है अतः कार्यकर्ताओं को तन,मन,धन से जुटकर काम करना होगा।
अंत में बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी मान. अश्वनी रजक ने आशीर्वाद मांगते हुए हाथी निशान के सामने बटन दबाकर वोट देने की अपील किए।
सभा के बाद सीपत बस्ती और बस स्टैंड में घर घर जाकर "एक वोट और एक नोट" की अपील किया गया। जिसमे मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह और समर्थन देते हुए देखने को मिला।
इस अवसर पर उपस्थित जिला जोन प्रभारी हेमचंद मिरी, बहुजन चिंतक उदल किरण , ए. पी. भारद्वाज एस. पी. केशर लक्ष्मी भारद्वाज द्वारिका खरे मस्तूरी वि. स. से अध्यक्ष केदार धृतलहरे प्रभारी किशनचन्द विजय, गया फर्वे,रुस्तम विजय, सुरेश टेंगवर , वि. स. बेलतरा से प्रभारी डॉ. रघु साहू , सुनील भारद्वाज ,महासचिव हर्ष कश्यप एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।