मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- के. एम. ज्ञान सागर हाईस्कूल अमोडा की परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया, जिसमे प्रथम, द्वितीय स्थान में आने वाले बच्चो का सम्मान किया गया जिसमे मुख्यअतिथि श्री लेख राम साहू अध्यक्ष, शाला विकास समिति अमोडा, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा पचबीए, विशेष अतिथि ब्रम्हनन्द मलागर,द्वारिकाप्रसाद साहू, दुर्योधन साहू, चन्द्रिका साहू,ललिता मरकाम, पार्वती दिवाकर, भुवन सिन्हा, कमल सिन्हा आदि उपस्थित हुए।
जिसमे विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा जिसमे कक्षा के. जी वन मे प्रथम नितिन कुमार साहू 95.3%, द्वितीय हनीश पददा 94.6%, के. जी. टू मे प्रथम मनन व साक्ष मरकाम 95.6%, द्वितीय ख्याति नागेश 94.6%, कक्षा पहली प्रथम आरुष साहू 96.3% द्वितीय परिताक्षी साहू 92.3% कक्षा दूसरी प्रथम ओजस साहू 95.6% द्वितीय टीना बघेल 93%कक्षा तीसरी हर्ष साहू 95% द्वितीय वैशाली गंजीर 94.3% कक्षा चौथी प्रथम शौर्य कोडोपी 98% द्वितीय निकिता सिन्हा 94% कक्षा पाँचवी प्रथम जागृति 96.3% द्वितीय जिगर कुंवर 94.6% कक्षा छठवीं प्रथम शिवानी साहू 95% द्वितीय हेमलता नेवला 82.6% रही इन प्रवीणय सूची मे आने वाले बच्चो को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मान किया गया जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती पुष्पा पचबीए प्राचार्य शा. उ. मा. विद्यालय अमोडा अपने संबोधन में कहा कि बच्चे दो चीजों का पालन करें पहला अपना लक्ष्य निर्धारित कर ले और उस पर चले और दूसरा उसके लिए समय को अभी से बांध ले। क्योंकि प्रतिभा को समय पर संवारने की जरूरत है। तभी वह उभर पाती है। मेहनत हर सफलता की कुंजी है। जिस क्षेत्र में रुचि हो उसी क्षेत्र की तैयारी में लग जाएं। अपने मन की सुनें और सकारात्मक रहें। मेहनत और प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती है।शिक्षकों से स्कूलों में समन्वयता के साथ शिक्षा देने की बात कही गयी व बच्चों को शिक्षा के नए आयाम गठित करने के लिए हौसला अफजाई की। इस कार्यक्रम मे संस्था के संचालक उमेश कुमार साहू व प्राचार्य रघुनन्दन कोडोपी एवं शिक्षक साथी उपस्तिथ थे!
Tags
शैक्षणिक