अंचल में शक्ति आराधना का पर्व नवरात्र की धूम, घरों में मंदिरों में चारों ओर झलक रहा है उमंग अपार भक्ति एवं आस्था के साथ मनाया जा रहा है नवरात्र पंचमी का त्यौहार...... छत्तीसगढ़ सामाचार TV

रोहित वर्मा खरोरा :- अंचल में शक्ति आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र की धूम है। भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना-उपासना में लीन है। देर रात तक भक्त दर्शन-पूजन करने पहुंच रहे हैं। क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े देवी मंदिर आस्था की ज्योति से जगमगा रहे हैं। मंदिरों व घरों में शंख, घड़ियाल की धुन के बीच सुबह-शाम आरती हो रही है। भक्तों द्वारा देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित की गई है। साथ ही घरों में भी जवारा बोया गया है। शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां और मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है।
भक्त नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत भी रखते हैं और पारण के साथ इसका समापन करेंगे। आज पंचमी तिथि के दिन माता का विशेष श्रृंगार किया गया। देवी मंदिरों में विशेष श्रृंगार के साथ पूजा-अर्चना हुआ। इस दिन स्कंदमाता की पूजा हुई। परंपरा अनुसार पंचमी तिथि पर कलश के ऊपर कलश चढ़ाया गया। यह नवरात्रि पर्व का मध्य दिन होता है। देवी मंदिरों में कलशा चढ़ाकर देवी का पंचरंग श्रृंगार किया गया। उल्लेखनीय है कि, पंचमी के दिन प्रधान कलशा के ऊपर कांसे का लोटा रखकर ज्योति को ऊपर उठाया जाता है। इसे देवी का श्रृंगार माना जाता है। जँवारा निकलकर ज्योति की बत्ती तक न पहुंचे, इसलिए कलश के ऊपर कलश चढ़ाया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता को माला, साड़ी, लाल चुनरी, ध्वजा, आभूषण आदि श्रृंगार सामाग्री भी चढ़ाए। वहीं आज से श्रृंगार पचरा सेवागीत का गायन भी शुरू हो गया। जहां भक्त देवी-देवता का रूप लेकर झूपते नजर आए।
  परंपरा अनुसार पंचमी के दिन गांव वाले ठाकुर देव का विशेष पूजन कर ध्वजा चढ़ाते हैं।  उसके बाद लोहे से बनाया गया बाना लाकर घरों में पूजा अर्चना करते हैं। शनिवार होने के कारण भी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं इस बार माता के दरबार को आकर्षक झालरों से सजाया गया है। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर समितियां इस बार विशेष तैयारी भी कर रखे हैं। इस बार भक्त सीधे गर्भ गृह तक जाकर माता की पूजा अर्चना कर रहें हैं। सुबह से शाम तक देवी मंदिर जसगीत सेवा गीतों से गुंजायमान हो रहें हैं। सिद्धपीठ महामाया मंदिर खरोरा, मां परमेश्वरी मंदिर केसला ,  मां शारदा मंदिर मुरा , राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर खरोरा , सिंगदुरिया मंदिर , बजरंगबली मंदिर मुरा सहित सभी देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति जलाई गई है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post