मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- लोकसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष बचे हैं एैसे मे चुनाव प्रचार करने भाजपा पुरी ताक़त झोंक दी है यह आज भाजपा मंडल नरहरपुर के दा्रा नगर नरहरपुर में बाज़ार परिसर में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर कलाकारों के माध्यम से गीतों के दा्रा विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान जन जन से किया गया वही मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 26 अप्रैल को हम सभी को कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्री भोजराज नाग जी को कमल पर बटन दबाकर देश में पुनः नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार बनानी है जिससे छत्तीसगढ़ के बाद देश में डबल इंजन की सरकार बने और छत्तीसगढ़ पुनः विकसित छत्तीसगढ़ की ओर अग्रसर हो वही पिछले दस वर्षों में केंद्र की मोदी जी की सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है चाहे वह गरिब को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हो चाहे किसानों के लिए किसान सम्मान निधि हो या फिर युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से रोज़गार उपलब्ध कराना हो वही छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने मोदी जी की गारंटी पर काम करते हुए किसानों को बोनस की राशि हो य समर्थक मूल्य की राशी हो चाहे महतारी वंदन योजना के तहत माताओं बहनों को प्रति माह एक हज़ार रुपये देने का वादा किया था जिसे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने सबसे पहले अपना वादा पूरा किया है और आने वाले समय में हम सभी को लोकसभा प्रत्याशी श्री भोजराज नाग जी को जिताकर नरेंद्र मोदी जी का हाथ मज़बूत करना है और डबल इंजन की सरकार बनानी है इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री धनेश कौशिक, लक्ष्मी नारायण साहू,दा्रिका सोनी,मन्नू राम साहू,आशा रावटे, सुशीला सिन्हा, जसराज चोपड़ा,हेमंत साहू, राजेश नाग, पुष्पर सिन्हा, रूखमणी सिन्हा,उमा सिन्हा,महेंद्र यादव, महेश साहू,भागवत शोरी, मदन मोहन,शर्मा गोपाल साहू, तरुण निषाद,गुलाब यादव, कार्यक्रम प्रभारी सत्येंद्र सोनी आदि उपस्थित रहे वही कार्यक्रम पश्चात महिला मोर्चा दा्रा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं वाला कलेंडर व योजना पत्रक कार्यक्रम में उपस्थित जन मानस को बाँटकर भाजपा को जिताने आह्वान किया गया !
सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कर रहे भाजपा को जिताने आह्वान, नरहरपुर पहुंची चुनाव प्रचार दल......छत्तीसगढ़ सामाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0