दिनेश साहू चारामा :- सत्र के अंतिम दिन में परीक्षा परिणाम घोषित कर ग्राम रतेसरा के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानपाठक बृंदा खापर्डे और कक्षा पांचवीं,आठवीं के बच्चों को सोमवार 29 अप्रेल को ससम्मान विदाई दिया गया। जिसमें सेवानिवृत होने जा रही प्रधान पाठक श्रीमती बृंदा खापर्डे और कक्षा पांचवी, आठवीं के विद्यार्थियों को शाला प्रबंधन समिति एवं शिक्षक परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह,कलम,शॉल,श्रीफल,साड़ी एवं विभिन्न प्रकार के भेंट प्रदान किया गया ।
प्रधान अध्यापिका ने अपने शैक्षणिक जीवनकाल के अनुभव भी बताए । वहीं इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी अपनी खट्टी मीठी यादें साझा किये । इस सत्र के बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर रही कु.रागिनी कांगे को उसके उत्कृष्ठ शैक्षिक एवं अन्य स्कूली गतिविधियो में उपलब्धि के लिए मोमेंटो और प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया । कक्षा आठवीं के बच्चों ने भी उत्साहित होकर स्कूल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू के द्वारा कक्षा आठवीं के सभी छात्रों को जैकेट और छात्राओं को साड़ी भेंट किया गया । इस विदाई समारोह में संकुल के प्राचार्य ए आर ध्रुव, समंवयक वीरेंद्र मेहता,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य भगवान सिंह कुमेटी,भगवान सिंह कांगे, घासी राम केमरो , प्रधानपाठक सीताराम सलाम, रामेश्वरी तारम,कुंती महावीर, धर्मेन्द्र कुमार साहू,खिलेश सिन्हा,उमेश साहू ,होमन ठाकुर,हेमन्त नेताम एवं ग्रामीण सहित विद्यार्थियों के पालक उपस्थित रहे।
Tags
शैक्षणिक