साप्ताहिक बाजार एवं सूने मकानो को निशाना बनाने वाले अर्न्तराज्यीय बाईक चोर को कोण्डागांव पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग :- कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा जिला कोण्डागांव अन्तर्गत होने वाले चोरी को रोकने एवं पूर्व में हुए चोरी के आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में एडिशनल एसपी रूपेश कुमार डाण्डे के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना विश्रामपुरी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की मोटर सायकल चोर गिरोह के सदस्य छत्तीगढ़ से मोटर सायकल चोरी करके उड़ीसा में बेच रहे है।
सूचना के आधार पर तुलसी राम साहू पिता लक्ष्मीनाथ साहू उम्र 55 वर्ष जाति तेली साकिन कुंदई नवापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा एवं सुखनाथ मरकाम पिता जयराम मरकाम उम्र 32 वर्ष साकिन कुंदई नवापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा को एसडीओपी केशकाल भुपतसिंह धनेश्री के नेतृत्व में थाना विश्रामपुरी एवं सायबर सेल कोण्डागांव की टीम द्वारा उड़ीसा के कुदंई में 3 दिनों तक कैम्प कर कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया।साकिन कुंदई नवापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा को एसडीओपी केशकाल भुपतसिंह धनेश्री के नेतृत्व में थाना विश्रामपुरी एवं सायबर सेल कोण्डागांव की टीम द्वारा उड़ीसा के कुदंई में 3 दिनों तक कैम्प लगा कर कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपियों से हुई पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उड़ीसा सीमा से लगे क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजार एवं सूने  मकानों से डूप्लीकेट चाबी के माध्यम से मोटरसायकल को चालू कर चोरी करना स्वीकार किए। साथ ही चोरी की मोटर सायकलों को उड़ीसा में बेचना बताये। आरोपियों के निशानदेही पर उड़ीसा के कुंदई, रायघर, उमरकोट क्षेत्र से कुल 35 नग चोरी के मोटर बरामद किया गया, बरामद मोटरसायकल की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये है।
उक्त कार्यवाही में साइबर सेल कोंडागांव प्रभारी शशिभूषण पटेल, प्र. आरक्षक अजय बघेल, लूमन सिंह भंडारी, आरक्षक संतोष कोडोपी, अजय देवांगन बिरझू शोरी बिज्जू यादव, थाना प्रभारी संजय वट्टी, सउनि सुमंत भगत, उमेंद्र ध्रुव प्रधान आरक्षक नरेश नेताम, गोपीचंद पोसार्य, आरक्षक जागेश मंडावी, सत्तू मरकाम, मिनेश नाग, रवि शांडिल्य, अजय प्रधान महिला आरक्षक बस्तर फाइटर जया पांडे की सराहनीय भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post