विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत आज जिले के मतदाताओं में उत्साह देखते ही बन रहा है। सुबह से ही लोग कतार में लगकर काफी संख्या में वोट करने पहुंच रहे हैं। कांकेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेवरती के पोलिंग बूथ में 23 वर्षीय युवा दिव्यांग श्री अनिल कुमार कुंजाम मतदान करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि एक पैर से वह पूरी तरह से निःशक्त हैं, लेकिन इसके बावजूद वे वोट करने आज मतदान केन्द्र पहुंचे हैं। श्री कुंजाम ने बताया कि वोट देने का अधिकार उनकी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए उनकी दिव्यांगता आड़े नहीं आई।
इसी तरह नगर के माहुरबंदपारा वार्ड निवासी 90 वर्षीय श्रीमती मानकुंवर बाई केन्द्र क्रमांक-81 में मतदान करने अपने परिजनों के सहारे लेकर आई थीं। उनके परिजन ने बताया कि आयु अधिक होने के कारण श्रीमती मानकुंवर को ठीक से दिखाई नहीं देता, इसके बाद भी वह वोट करने यहां तक उन्हें लाया गया है। श्रीमती मानकुंवर ने बताया कि वह हर बार मतदान करती आ रही हैं और जब तक जीवन है तब तक वोट जरूर करेंगी।