दिनेश साहू चारामा :- शुक्रवार 5 अप्रेल को पुरे प्रदेश भर में साहू समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई गई । माँ कर्मा साहू समाज की आराध्य देवी मानी जाती है । लगभग एक हजार वर्ष पूर्व विक्रम संवत 1073 ईसवी में कर्मा बाई का जन्म चैत्र मास कृष्ण पक्ष की एकादशी को झांसी उत्तर प्रदेश के रहने वाले भामाशाह तेल व्यापारी के यहां हुआ था । वे एक परोपकारी व समाज सुधारक थे ।
उनके घर पर शुभ नक्षत्र एकादशी को कन्या का जन्म हुआ था । विद्वानों ने उसे ईश्वर का उपासक बताया और उनका नाम कर्मा बाई रखा गया । भक्त शिरोमणि माता कर्मा जयंती पर साहू समाज के द्वारा हर वर्ष की भांति महिलाओं ने कलश लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली । इस अवसर पर चारामा के सहू समाज भवन में भी माता कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों के द्वारा माता कर्मा के पूजा अर्चना व उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । माता कर्मा को खिचड़ी व खीर पुड़ी का भोग भी लगाया गया । जिसके बाद समाज के लोगों ने सभी को माता कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में साहू समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।
Tags
जयंती