मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। इस तारीख को इन सीटों के लिए अब प्रचार का समय भी खत्म हो रहा है, इसलिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है वही पार्टीयों ने 23 अप्रैल मंगलवार को नगर के साप्ताहिक बाजार में देखने को मिला भाजपा की कमान पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी व जगदलपुर भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने सभाली तो दूसरी ओर कांग्रेस की कमान पूर्व विधायक शंकर धुर्वा ने सभला, दोनों पार्टीयो ने रैली निकाल सभा का आयोजन किया वही जगदलपुर भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने भोजराज नाग के पक्ष में वोट की अपील करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि 2014 को श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की।
तथा मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने कम समय में ही अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने विश्व में भारत की गरिमा को पुन:स्थापित किया, राजनीति पर लोगों के विश्वास को फिर से स्थापित किया। अनेक अभिनव योजनाओं के माध्यम से नए युग की शुरुआत की। अन्त्योदय, सुशासन, विकास एवं समृद्धि के रास्ते पर देश बढ़ चला है। आर्थिक और सामाजिक सुधार सुरक्षित जीवन जीने का मार्ग उपलब्ध करा रहे हैं। किसानों के लिये ऋण से लेकर महिलाओ को प्रतिमाह एक हजार रूपये महतारी वंदन योजना के तहत देने साथ तीव्र विकास की अलख जगायी है। ये नया युग है सुशासन का। चाहे आदर्श ग्राम योजना हो, स्वच्छता अभियान या फिर योग के सहारे भारत को स्वथ्य बनाने का अभियान, इन सभी कदमों से देश को एक नयी ऊर्जा मिली है। भाजपा की मोदी सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्किल इंडिया’, अमृत मिशन, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं से भारत को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाया है। जनधन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी अनेक योजनाएं देश में एक नयी क्रांति का सूत्रपात कर रही हैं। भाजपा सरकार ने देशवासियों को विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना का उपहार दिया है। वही शिशुपाल शोरी सहित सभी भाजपा प्रवक्ताओ ने सम्बोधित किया l