मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर :-1अप्रेल सोमवार को जनपद पंचायत नरहरपुर के ग्राम पंचायत खल्लारीपारा साल्हेभाट के पारधीपारा में पेयजल संकट भीषण रूप धारण कर रहा है। हालात यह है कि अब आधे से ज्यादा पारा सुबह से ही पानी की हंडिया लेकर यहां से वहां पानी की तलाश में घूम फिर रहा है। वही लोग पानी के लिए चार किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर पेय जल लाने को मजबूर हैं।
ग्राम पंचायत खालारीपारा सल्हेभाट के पारधीपारा के लगभग डेढ़ दर्जन महिलाये पेयजल की समस्या को लेकर जनपद पंचायत अधिकारी नरहरपुर कार्यालय पहुंच कर आवेदन दिए वही पारधी पारा के मितानिन सतरूपा नेताम, यमुना बाई, बिसन्तिन बाई, कथा बाई, गीता बाई केश बाई, राजकुमारी, राजबाई, ने कहा कि हमारे पारधी पारा में एक मात्र पेय जल हेतु शासन द्वारा हेंड बोर का खनन किया है वह भी विगत चार वर्षो से बिगड़ा पड़ा है वही कुछ समय पूर्व हेंड पम्प का सुधार किया गया था लेकिन लाल पानी आ रहा था वही रुखमणि बाई, ईश्वरी, लीला बाई, मानसिंह, अमरो बाई ने कहा कि पारधी पारा में पेय जल के निदान हेतु लगातार जनपद कार्यालय के अधिकारी आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन समस्या के निदान की दिशा में कोई प्रयास धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि आज हमारे ग्राम पंचायत के पारधी पारा पेय जल हेतु बद से बत्तर हालात निर्मित हो गए। उन्होंने ने कहा कि पानी की समस्याओ को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर विकास खण्ड कार्यालय तक स्थाई समाधान के लिए प्रति वर्ष आवेदन देते आ रहे है किन्तु कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारियो ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पेय जल कि समस्याओ पर अविलम्ब समाधान नहीं करते है तो हम लोगो को उग्र कदम उठाना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी l
Tags
अनदेखी