विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा है। इसी के तहत आज शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और अघननगर में विद्यालयों के छात्राओं की बिटिया आग्रह टोली द्वारा शहर के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए ‘जागरूक रहेगा कांकेर, मतदान करेगा कांकेर’ का नारा लगाते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
इसके अलावा भानुप्रतापपुर में भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं की बिटिया आग्रह टोली ने घर-घर पहुंचकर आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्धारित मतदान दिवस की तिथि 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार जिले के जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसकुण्ड में मनरेगा के तहत कार्यस्थल में श्रमिकों को ‘जागरूक रहेंगे मजदूर-मतदान करेंगे मजदूर’ के नारे के साथ आगामी लोकसभा में अनिवार्य रूप से मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।