दिनेश साहू चारामा :- कांकेर मे लोकसभा के चुनाव को सुगमता से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा निजी वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है । इन वाहनों में मतदान दलों को विभिन्न मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने और उन्हें वापस मुख्यालय तक लाने का कार्य किया जाएगा । वहीं मतदान कार्य में तैंनात अधिकारी कर्मचारियो को भी वाहन उपलब्ध कराया जाएगा । छत्तीसगढ़ में लोकसभा के चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है ।
जिसमे प्रथम चरण में 19 अप्रेल को बस्तर लोकसभा में चुनाव होना है । वहीं दुसरे चरण में 26 अप्रेल को कांकेर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाना है । परिवहन विभाग के द्वारा 26 अप्रेल को होने वाले कांकेर लोकसभा के चुनाव के लिए वाहनों की सूची तैयार कर उसमे जीपीएस सिस्टम लगाकर वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिग्रहीत निजी वाहनों को 23 अप्रेल को मुख्यालय बुलाया जाएगा और चुनाव संपन्न होने के उपरांत 26 अप्रेल को छोड़ा जाएगा । अधिग्रहीत वाहनों के लिए शासन द्वारा शुल्क भी निर्धारित की गई है । वर्तमान समय में विवाह का सीजन भी शुरू हो चुका है । जिसमे चुनाव के समय में ही अधिकांश विवाह का मुहूर्त भी है । जिसके कारण आम जनता को भी विवाह के कार्यक्रम में आने जाने व बाराती वाहनों के लिए भी निजी वाहनों के अधिग्रहीत होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।