दिनेश साहू चारामा :- कांकेर लोकसभा चुनाव के लिए द्वितीय चरण में 26 अप्रेल को मतदान किया जाना है । लोकसभा चुनाव में कांकेर जिले के मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के द्वारा तरह-तरह के प्रयोग करते हुए लोगों को अनिवार्य रुप से मतदान करने के लिए जागरुक किया जा रहा है ।
जिसमे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश और स्वीप के नोडल अधिकारी व सीईओ जिला पंचायत श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जिले के शासकीय एवं निजी विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम के तहत चारामा विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल चारभाटा की छात्राओं ने भी अनिवार्य मतदान के लिए अपनी सहभागिता निभाते हुए ""vote for better india 2024"" लिखकर अपने स्कूल परिषर में बेहद खूबसूरत रंगोली बनाई है जिसकी लोग बेहद प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं ।