मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :- 3 मार्च बुधवार को मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके तहत विकास खंड के अंतर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला कुरालठेमली के छात्राओं द्वारा गाँव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जो गांव के सभी मुख्य मार्गो से होते गुजरी, छात्राएं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन युक्त तख्ती अपने हाथों में लेकर चलीं। रैली में छात्रों ने देश का भाग्य विधाता बने आप मतदाता, सबसे बड़ा दान मतदान, धनबल जनबल बुद्धि अपार मतदान बिना सब बेकार, बूथ तक जाना है, हमने यही ठाना है।
भाई बहना मानो मेरा कहना, वोट का अधिकार है हम सबका गहना। करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान। सुखी जीवन के रास्ते सामाजिक सरोकार के वास्ते। छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। घर-घर साक्षरता ले जाएंगे, मतदाता जागरूक बनाएंगे के नारे तख्तियों से दर्शाए गए थे l इस मतदाता जागरूकता रैली में विद्यालय के प्राचार्य तारा चंद सिन्हा सहित सभी स्टाप उपस्थित थे l