संतोष मरकाम बस्तर संभाग:- जगदलपुर 1 अप्रैल 2024 जिला बस्तर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही
(1) कुल कायम प्रकरण - 01
(2) जप्ती -
20 पेटी गोवा व्हिस्की मध्य प्रदेश प्रान्त में निर्मित एवं विक्रय हेतु नॉन ड्यूटी पेड विदेशी मदिरा
कुल मात्रा - 180 बल्क लीटर
कुल बाज़ार मूल्य - 130000 रुपए
(3) 01 गैर जमानती प्रकरण धारा 34 (1) (क ), 34(2), 36 व 59-क
माननीय सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता एवं बस्तर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में एवं ज़िला आबकारी अधिकारी रतन नागेश के विशेष मार्गदर्शन में जिला बस्तर छ.ग. में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही।
आरोपीतो का नाम
1)सोमेश कुमार मौर्य पिता सोमारू मौर्य साकिन खालेपारा टांडपाल सिंगनपुर थाना बड़ांजी ज़िला बस्तर
आब.उपनिरीक्षक जगदलपुर अंकित सिंह राठौर के नेतृत्व में दिनांक 01/04/2024 को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर ग्राम खालेपारा टांडपाल सिंगनपुर थाना बड़ांजी निवासी आरोपी के क़ब्ज़े से मध्य प्रदेश प्रांत में निर्मित एवं विक्रय हेतु कुल 180 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद कर छ.ग.आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क )34(2) ,36,व 59-क के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार पुरैना परिविक्षाधीन आबकारी उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव आबकारी मुख्य आरक्षक शिवप्रसाद सिन्हा,श्याम सुंदर केसरी ,आरक्षक ललित ठाकुर, शैलेश कुमार पांडेय तथा महिला नगर सैनिक संगीता तथा वाहन चालक हेमराज बघेल का विशेष योगदान रहा।
Tags
प्रशासनिक