दिनेश साहू चारामा :- आगामी 26 अप्रेल को होने वाले लोकसभा के चुनाव के लिए इन दिनों जिला एवं स्थानीय प्रशासन व्यस्त नजर आ रहे हैं । ऐसे मौके पर समय का फायदा उठाते हुए ट्रांसपोर्टर अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं और सभी मालवाहक वाहनों में धड़ल्ले से उनकी लोडिंग क्षमता से अधिक माल लादकर ढोए जा रहे हैं । जिसे जिम्मेदार विभाग के द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है । चारामा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और यहां से दिन रात मिलाकर सैकड़ों की संख्या में ओव्हर लोडिंग मालवाहक हाईवा वाहनों की आवाजाही होती है । ट्रकों में गिट्टी भरी हो चाहे रेत सड़क पर चलने वाली सभी मालवाहक वाहनों की यही हालत है । कभी कभी रोड पर इन मालवाहक ट्रकों की जाँच के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी जरुर बैठते दिखाई देते हैं । किंतु ओव्हर लोडिंग में चलने वाली हाईवा जैसी बड़ी-बड़ी मालवाहक वाहनों पर कभी भी परिवहन विभाग के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है । जिसके कारण दिन-ब-दिन ट्रांसपोर्टर एवं ट्रक ड्राईवरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं । वर्तमान समय में लोकसभा के चुनाव को लेकर प्रशासन बेहद व्यस्त है । इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी भी निजी वाहनों को मतदान दलों के लिए अधिग्रहीत करने चारामा पहुंचे थे । उस समय भी विभागीय अधिकारियों के नाक के नीचे से ओव्हर लोडिंग हाईवा ट्रकें चारामा की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ती नजर आई । लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नही की गई। जो कई तरह के संदेहों की ओर इशारा कर रही है ।
Tags
अनदेखी