विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत दूसरे चरण में कांकेर लोकसभा में निर्वाचन हेतु आज मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अंतिम चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह भी शामिल हुए और निर्वाचन कार्य संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वितरण एवं संग्रहण कार्य के संबंध में जो बातें बताई गई हैं, उसका ध्यान रखते हुए पूरी सजगता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने सभी से निर्धारित काउंटर पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने एवं मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण के समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की गलती होने पर या कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए पर नियमानुसार तुरंत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इसके अलावा मतदान के बाद सामग्रियों के संग्रहण कार्य के संबंध में भी बिन्दुवार विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचन कर्मियों के विभिन्न प्रश्नों का भी समाधान किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक मारबल, एसडीएम कांकेर श्री अरूण वर्मा सहित निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।