विश्व पृथ्वी दिवस पर गोयल ग्रुप ने किया वृक्षारोपण, फलदार वृक्षों का रोपण कर गोयल ग्रुप के माइंस प्रबंधन नें दिया धरती को हरा भरा रखने का संदेश......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- दुर्गुकोंदल तहसील क्षेत्र में गोयल ग्रुप द्वारा संचालित श्री बजरंग आयरन ओर माइंस में आज विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। आपको बता दें कि इस साल 2024 में विश्व पृथ्वी दिवस की थीम है "प्लैनेट वर्सेस प्लास्टिक" । इस थीम का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करना और उसके ऑप्शंस की तलाश पर जोर देना है ।
माइंस प्रबंधन द्वारा खदान में कार्यरत कामगारों को इस थीम के बारे में जानकारी देते हुए प्लास्टिक के उपयोग से बचने की समझाइश दी गई तथा अपने आस पास के क्षेत्र को हरा भरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षों के रोपण के लिए प्रेरित किया गया। आज इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड के वैज्ञानिक श्री प्रवीण भारती के करकमलों द्वारा वृक्षारोपण के साथ कि गई। साथ ही गोयल ग्रुप के सहायक महाप्रबंधक डी एन मोहन्ता, राजकुमार गुप्ता, रवि तिवारी, अतुल जैन और अरविंद राय इत्यादि नें भी वृक्षों के रोपण कार्य में हिस्सा लिया। माइंस के सहायक महाप्रबंधक डी एन मोहन्ता नें बताया कि हर वर्ष की भांति पृथ्वी दिवस की थीम को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी उनके संस्थान द्वारा कामगरों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया । इस वर्ष उनके संस्थान द्वारा कटहल, अमरूद और काजू जैसे फलदायक वृक्षों का रोपण किया गया है और आगे भी पर्यावरण संरक्षण के लिए उनका संस्थान सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड से आए हुए वैज्ञानिक श्री प्रवीण भारती जी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए गोयल के खदान प्रबंधन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जम कर तारीफ की गई और आगे भी ऐसे कार्य करते रहने की उम्मीद जताई गई जिससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post