विजय गायकवाड़ रिपोर्टर कांकेर :- भानुप्रतापपुर के अंदरूनी ग्राम चवेला में आज मताधिकार के महत्व को दो बहनों ने समझकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच गईं। दोनों बहनें कु. हेमलता यादव और कु. युगलकिशोरी हल्दी लगी हुई साड़ी पहनकर वोट डालने पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि पहले वोट करेंगे, उसके बाद शादी की रस्में निभाएंगे। इस तरह मतदान के प्रति जागरूकता का वातावरण पिछड़े हुए इलाकों में देखने को मिल रहा है। मतदान केन्द्र क्रमांक 74 चवेला में कुल 919 मतदाता हैं जिनमें 448 पुरुष और 471 महिला मतदाता हैं।
शादी का मंडप छोड़ वोट देने पहुंचीं दो दुल्हन,ग्राम चवेला की हेमलता और युगलकिशोरी ने मताधिकार को शादी से पहले दी प्राथमिकता.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0