दिनेश साहू चारामा :- चारामा में इन दिनों अवैध चखना सेंटर चलाने वाले कारोबारियों का बोलबाला है पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और स्थानीय नेताओं के संरक्षण मे नगर के सरकारी शराब दुकान के सामने डंके की चोट पर बिना अनुमति के अवैध चखना सेंटर का संचालन होता रहा है इन पूरे पांच वर्षों में विभाग की ओर से चारामा के अवैध चखना सेंटर में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है
क्योंकि उस दौरान राजनीतिक दबाव के चलते अवैध चखना सेंटर पर कार्यवाही करने से विभागीय अधिकारी भी बचते हुए नजर आए इन पांच सालों में मदिरा प्रेमियों का खून चुसते हुए चखना सेंटर व्यापारी बिना अनुमति के ही विभागीय छत्रछाया में बेधड़क अपना कारोबार चलाते रहे लेकीन छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद प्रदेश भर के कई सरकारी शराब दुकानों के सामने संचालित अवैध चखना दुकानों पर प्रशासनिक बुलडोजर चलाते हुए तगड़ी कार्यवाही कर ऐसे बहुत से व्यापारियों को खदेड़ा जा चुका है जिसके बाद चारामा के लोगों को भी प्रशासन से नगर में संचालित अवैध चखना दुकान पर कार्यवाही होने की उम्मीद जगी थी लेकिन यहां के चखना कारोबारियों की आबकारी विभाग व स्थानीय नेताओ से तगड़ी सांठगांठ के चलते कार्यवाही की उम्मीद किया जाना बेकार है अब देखना यह है कि खबरें प्रकाशित होने के बाद इन अवैध चखना व्यापारी और जिम्मेदार विभाग के बीच किस प्रकार की खलबली मचती है या फिर इनका कारोबार पहले के ही जैसे निर्बाध गति से चलता रहेगा ।
Tags
बड़ी खबर