दिनेश साहू चारामा :- चारामा विकासखंड के ग्राम डेढ़कोहका में अपने स्टेज शो के दौरान धमतरी जिला के ग्राम बकली की बाल पंडवानी गायिका आराध्या साहू ने कपालिक शैली में किच्चक वध की कथा सुनाकर श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया । बाल पंडवानी गायिका आराध्या साहू सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवीं की छात्रा है । जो कि छह वर्ष की छोटी उम्र से ही अपनी प्रतिभा कलाओं को निखारते हुए प्रदेश भर से सुर्खियाँ बटोर रही है ।
किच्चक वध कथा में उनके द्वारा पांचों भाई पांडव,शैलेंद्री और राजा किच्चक संवाद को विस्तार से बताया गया । जिसमें मर्यादा और न्याय की जीत हुई । श्रोतागण आराध्या साहू के कला प्रदर्शन,भाषा एवं मुख शैली से अत्यंत प्रसन्न हुए । आराध्या साहू छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी है । पंडवानी गायन के साथ साथ वे हारमोनियम,तबला वादन,कविता लेखन चित्रकला में भी विशेष रुचि रखती है । ग्राम डेढकोहका में वह गुलशन सिन्हा के परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पहुँची थी ।
Tags
कला जगत