रोहित वर्मा खरोरा :- भगवान श्री राम का जन्मोत्सव रामनवमी का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। राम राज परिवार व्दारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी रामनवमी पर खरोरा मे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसके चलते इस वर्ष रामनवमी को लेकर लोगों में बड़ी उत्साह देखी गई। जिसमे नगर सहित आसपास के हज़ारों लोग शामिल हुवे। वही रामनवमी पर मिडिल स्कूल हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे भगवान राम की बड़ी प्रतिमा सहित बच्चों की मनोहारी झांकी शामिल किया गया था, रथ में सवार अयोध्या में विराजित भगवान श्री रामलला की प्रतिमूर्ति की शोभायात्रा निकाली गई ,मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की एक झलक पाने लोग उमड़ पड़े।
जिस मार्ग से शोभायात्रा गुजरी महिलाएं आरती सजाये भगवान की पूजा अर्चना करने घटों इंतजार करते दिखे । पूरा नगर व क्षेत्र आज भगवान श्री राम की जय जयकारों से गूंज उठा आयोजन समिति श्री राम राज परिवार व्दारा पिछले एक पखवाड़े से खरोरा में रामनवमी पर्व मनाने जोर-शोर से तैयारी की जा रही थी। भगवान श्री राम की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकल गई रथ के सामने डीजे भक्तिमय धुन में युवागण भगवा ध्वज लिये जमकर थिरकते रहे हैं ।। जय श्री राम के गगन भेदी जयकारा लगा रहे हैं जगह-जगह आतिशबाजी कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया । इस शोभायात्रा मे राऊत नाचा एवं पंथी नृत्य को भी शामिल किया गया था। कृष्णा चौक राउत पारा से शोभायात्रा निकाला गया, जो पंडित दिनदयाल उपाध्याय तिगड्डा चौक से होते हुवे सुभाष चौक, कृष्णा चौक, करियादामा चौक से रामलीला चौक स्थित रामजानकी मंदिर में पहुँचा जहॉ महाआरती पश्चात शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन भी चौकस दिखे।
Tags
उत्सव