RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो के विद्यार्थी जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल जी खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे प्राचार्य हेमंत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत पालक को मतदान करने हेतु पत्र लिख कर उन्हे अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु अनुरोध किया। ये पत्र अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा अपने माता पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों को मतदानअनुरोध पत्र सभी छात्र छात्राएँ लिखने के पश्चात अपने निवास अपने पालकों के पास लेकर जाएंगे एवं उनसे अवलोकन/हस्ताक्षर करा के पुन: विद्यालय में अपने कक्षा शिक्षक के पास जमा करेंगे। इस अवसर पर सरस्वती सायकल योजना की प्रभारी सरस्वती कोमरा ने कहा लोक सभा के यज्ञ में सभी मतदाता को अपना मतदान कर हवन करना है मतदान महादान विद्यार्थी का अनुरोध पत्र निश्चित ही पालक को मतदान के लिए प्रेरित करेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में जगन प्रसाद नरेटी, तृप्ति गजभिए, मधुलता चंद्राकर अनिल साहू, सुरेश नाग व्याख्याता, भागीरथी बोगा व्यायाम शिक्षक, सरस्वती कोमरा सहायक शिक्षक विज्ञान, राजमाला देवनाथ का विशेष योगदान रहा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेड़ों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया......छत्तीसगढ़ सामाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0